फुटवेयर कंपनी बाटा ने पहली बार किसी भारतीय को बनाया ग्लोबल CEO, संदीप कटारिया को दी ज़िम्मेदारी

इंटरनेशनल फुटवेयर कंपनी बाटा ने अपने 126 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को कंपनी का ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया है। कंपनी ने संदीप कटारिया को ये ज़िम्मेदारी सौंपी है। कटारिया ने ये पदभार एलेक्सिस नैसार्ड के जाने के बाद संभाली है। एलेक्सिस ने करीब पांच साल तक कंपनी के CEO के पद पर काम किया। बता दें कटारिया 2017 में बाटा इंडिया के सीईओ के रूप में कंपनी से जुड़े थे।
बाटा इंडिया में काम करते हुए संदीप कटारिया पर कंपनी के ग्रोथ को दोगुना करने का श्रेय जाता है। संदीप कटारिया को ग्लोबल सीईओ नियुक्त करने के बाद बाटा ने कहा कि कटारिया ने बाटा की छवि और ब्रांड को पुनर्जिवित करने का काम किया।
गौरतलब है कि संदीप कटारिया ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद XLRI से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने यूनिलीवर, यम बैंड्स वोडाफोन जैसी कंपनियों में काम किया है। उनके पास बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने का करीब 24 साल का अनुभव है।