महामारी के बीच बजट की तैयारी, आज पहली बैठक

महामारी के बीच बजट की तैयारी, आज पहली बैठक

कोरोना के संकट के बीच सरकार ने बजट की तैयारी आज से शुरू कर दी है। साल 2021 के बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 14 दिसंबर से बजट पूर्व चर्चा की शुरुआत करने जा रही हैं। बजट को लेकर पहली बैठक देश के उद्योगपतियों के साथ हो रही है। कोविड-19 की वजह से आज की बैठक वर्चुअल मीटिंग होगी। आज के कार्यक्रम की जानकारी वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है।

वित्त मंत्रालय ने बजट को लेकर उद्योग संगठनों और विशेषज्ञों के सुझाव ई-मेल के जरिए भी मांगे थे। आम आदमी को भी अपनी सलाह सरकार तक पहुंचाने का मौका दिया गया था। 15 नवंबर से 30 नवंबर तक लाखों की तादाद में आम जनता ने MyGov पोर्टल के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है। परंपरा है कि सरकार बजट बनाने से पहले हर साल कई स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग करती है और सुझाव मांगती है। वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने से पहले नॉर्थ ब्लॉक में उद्योग संघों, व्यापार संगठनों और विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करता है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार सभी प्री बजट चर्चाएं नॉर्थ ब्लॉक के बजाय वर्चुअल होंगी। आम बजट 1 फरवरी को पेश किए जाने की उम्मीद है।

About Post Author

thenewslede