‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन, टीवी इंडस्ट्री में मातम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की  एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन, टीवी इंडस्ट्री में मातम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम की टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का सोमवार सुबह निधन हो गया। 34 साल की दिव्या कोरोना से पीड़ित थीं। उनका इलाज मुंबई के गोरेगांव में एसआरवी अस्पताल में चल रहा था। निमोनिया होने के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा था, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह 3 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और वो हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गईं।

दिव्या भटनागर ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गुलाबो का किरदार निभाया था। लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था।

दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना ने उनकी मौत पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उनकी मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है-  

‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये हैं. तू बेंइतेहां दर्द में थी। लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर है, जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है। मैं तुझे मिस करूंगी दिवु। और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तेरी आत्मा को शांति दें। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त।’

गौरतलब है कि दिव्या भटनागर ने अपने व्वायफ्रेंड गगन से शादी की थी। लेकिन उनके परिवार वालों तो ये रिश्ता मंजूर नहीं था। दिव्या की मां ने हाल ही में गगन पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि गगन ने इन आरोपों का खंडन किया था।

About Post Author

thenewslede