बंद हो सकती है दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट और ट्रेन सेवा, जल्द फैसला लेगी उद्धव सरकार

बंद हो सकती है दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट और ट्रेन सेवा, जल्द  फैसला लेगी उद्धव सरकार

दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उद्धव सरकार दिल्ली और मुंबई के बीच फ्लाइट और ट्रेन सेवा बंद करने पर जल्द बड़ा फैसला ले सकती है।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित है। इसलिए एहतियातन ये विचार किया जा रहा है कि कुछ दिनों के लिए दिल्ली-मुंबई के बीच की ट्रेन और फ्लाइट सेवा को बंद कर दिया जाए। महाराष्ट्र सरकार संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में जल्द ही फरमान जारी कर सकती है।

हालांकि उद्धव सरकार ने कहा है कि फैसला लेने के बाद लोगों को 48 घंटे का वक्त दिया जाएगा, ताकि लोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।

दिल्ली में बेलगाम हुआ कोरोना

बता दें दिल्ली में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 7,546 मामले सामने आए हैं, जबकि 98 मरीजों ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया। बुधवार को भी कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 131 मरीज़ों की जान गई थी।

दिल्ली में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दिल्ली में त्योहारी मौसम में भीड़ बढ़ने से मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा लोग बाहर निकलने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सामान्य नॉर्म्स का पालन भी नहीं कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक़ दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसके अलावा दिल्ली में अन्य राज्यों की अपेक्षा टेस्टिंग भी अधिक हो रही है, जिससे मामलों में अचानक तेज़ी देखी जा रही है।

दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर अब 2000 रुपये जुर्माना

दिल्ली सरकार अब कोरोना को काबू में करने के लिए सख्ती का रास्ता अख्तियार कर रही है। अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सरकार 2 हज़ार का ज़ुर्माना लगा रही है । पहले ये ज़ुर्माना 500 रुपये था।

महाराष्ट्र में 31 दिसंबर तक बंद रहेगे स्कूल

उधर, महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। सरकार ने पहले 23 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का एलान किया था। लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है।

About Post Author

thenewslede

Related articles