दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज़, पारा लुढ़कने से कड़ाके की ठंड

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज़, पारा लुढ़कने से कड़ाके की ठंड

दिल्ली-एनसीआर में आज सर्दी के बीच सुबह से झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज़ बदल गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में रूक-रूककर ज़ोरदार बारिश हो रही है। लगातार बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में पारा नीचे लुढ़क गया है। दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने रविवार 3 जनवरी को दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बारिश की संभावना जताई थी। IMD के मुताबिक़ दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, मोदी नगर, बदायूं, सोनीपत, अलवर, दौसा, जिंद, पानीपत, करनाल में पूरे दिन मध्यम से तेज़ बारिश का अनुमान है। ये बारिश दिल्ली में 6-7 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से सोमवार को दिल्ली और आसपास ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो समूचा दिल्ली-एनसीआर का इलाका शीतलहर की चपेट में आ सकता है।

यूपी में शीतलहर

उधर, कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश से समूचा उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। रविवार को यहां कई शहरों में न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 6-7 जनवरी तक शीतलहर बने रहने का अनुमान जताया है।

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट

मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को यहां कुल्लू ज़िले के ढुंढी में ज़ोरदार बर्फबारी हुई। साथ ही लाहौल स्पीति में भी ताज़ा बर्फबारी के कारण समूचा इलाका बर्फ से सफेद हो गया। मौसम विभाग ने यहां पहाड़ी इलाकों में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बर्फबारी का अंदेशा जताया है।

About Post Author

thenewslede