नगरोटा एनकाउंटर पर पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की थपथपाई पीठ, बोले सतर्कता से कारण ना’पाक’ साजिश पर फिरा पानी

नगरोटा एनकाउंटर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, विदेश सचिव और खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों की तारीफ की और कहा कि उनकी सतर्कता के कारण कश्मीर में हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े चार आतंकियों का सफाया और भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी ये संकेत देती है कि तबाही और विनाश के उनके प्रयासों को एक बार फिर विफल कर दिया गया ।‘
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा ‘हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और दक्षता का परिचय दिया है। अपनी सतर्कता के कारण उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमले की नापाक साजिश को नाकाम किया है।‘
इससे पहले नगरोटा में आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर दिल्ली में शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोवल, विदेश सचिव के साथ खुफिया विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे। खुफिया अधिकारियों ने जानकारी दी कि मारे गए चारों आतंकी 26/11 की बरसी पर किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
बता दें गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर हाईवे पर चार पाकिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ट्रक से 11 AK-47, 3 पिस्टल, ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े थे।