राहुल-प्रियंका का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, किसानों की घेराबंदी पर उठाए सवाल

गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सरकार की इस तैयारी पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने बड़ा हमला बोला है। किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार पुल बनाइए, दीवारें नहीं।
राहुल गांधी के अलावा प्रियंका वाड्रा ने भी एक वीडियो जारी कर सरकार से सवाल पूछा है। प्रियंका ने ट्विटर पर जारी में पूछा है कि प्रधानमंत्री जी अपने किसानों से ही युद्ध?
ज़ाहिर है राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का इशारा सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के भारी बंदोबस्त की ओर है।
बता दें सरकार ने किसानों को रोकने के लिए भारी बंदोबस्त किए हैं। यहां पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। साथ ही बॉर्डर पर धरने वाली जगह किसानों को रोकने के लिए कंटीली तारों की भारी बैरिकेडिंग के अलावा सड़कों पर कील लगाई गई है।