CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी, जानिए कब होगी किस विषय की परीक्षा

CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी, जानिए कब होगी किस विषय की परीक्षा

CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम 2021 की डेटशीट जारी की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश चंद पोखरियाल निशंक ने डेटशीट की घोषणा के बाद उसे अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर की है। CBSE 4 मई से 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू करेगा। शेड्यूल के मुताबिक़ 10 जून 2021 तक बोर्ड के सभी पेपर्स की परीक्षाएं संपन्न कर ली जाएंगी। रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।

देखिए 10वीं और 12वीं बोर्ड की किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी-

CBSE की ओर से जारी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट

बता दें परीक्षा में संसोधित सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे। CBSE बोर्ड एग्जाम कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम का भी पालन करना होगा।

About Post Author

thenewslede