ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात देकर 2-1 से जीती सीरीज़

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात देकर 2-1 से जीती सीरीज़

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में 3 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया 33 साल से नहीं हारा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा के मैदान में नामुमकिन को मुमकिन कर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार उसके घर में पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले 2018-19 टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी।

चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन 328 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बैटिंग करते हुए 114 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया। शुभमन गिल ने शानदार 91 रन बनाए। टीम इंडिया के दीवार पुजारा ने भी धैर्य से खेलते हुए अर्धशतक जमाया। उसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान आजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए, वो 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने 9 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली। पहली पारी के हीरो रहे वाशिंगटन सुंदर ने भी 22 रनों की अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंग्स ने 4, नाथन लायन ने 2  विकेट लिए। चौथे टेस्ट में शानदार खेल के लिए ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए पैट कमिंग्स को मैच ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

About Post Author

thenewslede

Related articles