JEE मेन परीक्षा की तारीखों का ऐलान, पहली बार 13 भाषाओं में एग्जाम, जानिए कब और कितनी बार होगा आयोजन

JEE मेन परीक्षा की तारीखों का ऐलान, पहली बार 13 भाषाओं में एग्जाम, जानिए कब और कितनी बार होगा आयोजन

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2021 के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। छात्र ये परीक्षा साल में चार बार दे सकेंगे। परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई महीने में किया जाएगा। पहले फेज में फरवरी महीने वाली परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच होगी। प्रश्न पत्र में कुल 90 सवाल होंगे। पहली बार ये परीक्षा 13 भाषों में आयोजित होगी। अब परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में भी दी जा सकेंगी। ये प्रावधान इसलिए किया गया है ताकि भाषा की वजह से ग्रामीण इलाकों में रहने वाला कोई छात्र इंजीनियर बनने से वंचित ना हो पाए। बुधवार की शाम शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा की।

NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल अपने अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का ऐलान कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद NTA ने अपना नोटिफिकेशन वापस ले लिया था। आज खुद शिक्षा मंत्री ने पूरे परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी। JEE MAIN परीक्षा के पैटर्न और कार्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने अभिभावकों और छात्रों से सुझाव मांगे थे। पोखरियाल ने कहा कि जनता से मिले सुझावों पर मंत्रालय ने चर्चा की है, उसके बाद ही परीक्षा का कार्यक्रम और उसकी रुपरेखा तय की गई है।

About Post Author

thenewslede