हंगामे और हिंसा के बाद आखिकार ट्रंप ने मानी हार, जो बाइडन को सत्ता सौंपने को तैयार

अमेरिकी संसद में हंगामे और हिंसा के बाद आखिरकार अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मान ली है। डोनाल्ड ट्रंप अब सत्ता सौंपने के लिए तैयार हो गए हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को वो विधिपूर्वक सत्ता सौंप देंगे। डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में जो बाइडन को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति और कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन की पुष्टि होने के बाद आया है। ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘इसके बावजूद कि मैं चुनाव के नतीजों से असहमति रखता हूं और तथ्य मुझे सही साबित करते हैं, फिर भी 20 जनवरी को प्रक्रिया के तहत परिवर्तन होगा।‘
संसद मे जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत की पुष्टि के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘इस फैसले के साथ राष्ट्रपति के तौर पर शानदार कार्यकाल का अंत हो गया। अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ये हमारे संघर्ष की शुरुआत है।‘
गुरुवार सुबह संसद के विशेष सत्र में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगी। इससे पहले अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। ट्रंप के समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए, जिसके बाद उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में गोलियां भी चलाई। इस गोलीबारी में एश्ली बैबिट नाम की एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान सांसदों को सुरक्षाकर्मियों ने मास्क पहनाकर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक़ हिंसा में कुल चार लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में कुल 52 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद शहर की मेयर ने 15 दिन की इमरजेंसी की घोषणा की है। 21 जनवरी तक वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू रहेगी। जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।