इजराइल में आज रविवार से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लगवाया पहला टीका

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के टीका लगाते वक्त इसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर किया गया। फाइज़र कंपनी का टीका लगवाने के बाद पीएम नेतन्याहू कुछ देर तक शीबा मेडिकल सेंटर में बैठे रहे। इज़राइल में नेतन्याहू कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वाले पहले व्यक्ति हैं। इसके साथ ही वो दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कोरोना रोधी टीका लगवाया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के टीकाकरण के साथ ही आज से इज़राइल में आम जनता के लिए भी वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि वो खुद टीका लगवाकर लोगों में एक भरोसा पैदा करना चाहते थे। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में लोग अब सामान्य ढंग से अपनी जिंदगी जी सकेंगे।